गौरीकुंड के हवाई सफर के दाम हुए कम, मणिमहेश यात्रा 26 अगस्त से शुरू

इस वर्ष उत्तर भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए भरमौर से गौरीकुंड तक हवाई यात्रा का एक तरफा किराया 3895 रुपए होगा, जो पिछले वर्ष की अपेक्षा काफी कम है। यात्रा का कुल किराया 7790 रुपए प्रति यात्री होगा। श्री मणिमहेश यात्रा ट्रस्ट के सदस्य सचिव और एडीएम भरमौर कुलवीर राणा ने बताया कि इस बार यात्रा के लिए दो हेलिकॉप्टर टैक्सी कंपनियों को हायर किया गया है जो 22 अगस्त से 11 सितंबर तक हवाई सेवाएं प्रदान करेंगी।

उन्होंने बताया कि न्यूनतम बोली और बातचीत के बाद हवाई यात्रा का किराया प्रति सवारी 3895 रुपए निर्धारित किया गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 605 रुपए कम है। चंबा से सीधी हवाई सेवा का किराया 25000 रुपए प्रति सवारी होगा, जिसकी ऑनलाइन बुकिंग मणिमहेश न्यास की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से की जाएगी। 75% बुकिंग ऑनलाइन और 25% डेली कोटा के तहत स्पॉट काउंटर पर होगी।

पहले की तरह कंपनियों की वेबसाइट पर एडवांस बुकिंग की बजाय, इस बार मणिमहेश न्यास की वेबसाइट से ही ऑनलाइन बुकिंग की जाएगी। कुलवीर सिंह राणा ने बताया कि हेलिकॉप्टर सेवा के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और 26 अगस्त से 11 सितंबर तक यात्रा चलेगी।

इस वर्ष की मणिमहेश यात्रा में हवाई यात्रा का किराया कम किया गया है और सेवाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने पुख्ता व्यवस्था की है। चंबा से भरमौर के लिए भी हेलिकॉप्टर टैक्सी सेवा उपलब्ध होगी, जिसका एक तरफ का किराया 25000 रुपए तय किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *