बैठक में सुझाव दिया कि एक समाज सेवी संस्था का गठन किया जाए जो आम जनमानस के सहयोग से इन लावारिस पशुओं का रखरखाव अच्छे ढंग से कर सके। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया रेस्ट हाउस बैजनाथ और इसके आसपास जो गाड़ियां खड़ी रहती हैं, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, डीएसपी अनिल शर्मा ने सभी लोगों से निवेदन किया कि जो भी अनजान व्यक्ति किसी के घर में रह रहा है उसका पंजीकरण पुलिस थाना में जरूर करवाएं। नगर पंचायत सचिव आदित्य चौहान ने सभी लोगों को आगाह करते हुए कहा कि जिन लोगों ने अपने मकान या दुकानों में डाउन पाइप नहीं लगाए हैं, वह 15 दिन के भीतर भीतर लगा लें, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी। अति शीघ्र दोनों व्यापार मंडलों बैजनाथ और पपरोला के साथ बैठक करके लोडिंग अनलोडिंग का समय तथा स्थान निर्धारित किए जाएंगे।
सामान की लोडिंग-अनलोडिंग केवल रात 8 से सुबह 8 बजे तक हो: एसडीएम

सामान की लोडिंग-अनलोडिंग केवल रात 8 से सुबह 8 बजे तक हो: एसडीएम