Site icon Thehimachal.in

Himachal News: लालच में आकर गंवाए 71 लाख रुपए, शातिरों ने ऐसे फंसाया झांसे में

Himachal News: लालच में आकर गंवाए 71 लाख रुपए, शातिरों ने ऐसे फंसाया

हिमाचल प्रदेश में एक व्यक्ति ने लालच में आकर 71 लाख रुपए गंवाए। शातिर ठगों ने फर्जी निवेश योजनाओं का लालच देकर उसे ठगी का शिकार बनाया। सतर्क रहें और धोखाधड़ी से बचें।

कांगड़ा के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी को शातिरों ने व्हाट्सऐप पर मैसेज करके टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ लिया और दोगुनी कमाई का लालच देकर 71 लाख रुपए की ठगी कर ली। यह मामला अप्रैल-मई का है। पीड़ित ने उम्मीद की थी कि उसका निवेश बढ़ेगा, लेकिन जब शातिरों ने उसे 12 लाख रुपए और देने के लिए कहा, तब उसकी समझ में आया कि वह ठगी का शिकार हो चुका है।

साइबर थाना धर्मशाला में शिकायत दर्ज कराने के बाद पता चला कि शातिरों ने होटल और रेस्टोरेंट की रेटिंग व रिव्यू के नाम पर झांसा दिया। उन्होंने पीड़ित से कहा कि पहले पैसे लगाना होंगे, जिसके चलते उसने यूपीआई और योनो जैसे माध्यमों से कुल 71 लाख 62 हजार 850 रुपए ट्रांसफर कर दिए।

एएसपी प्रवीण धीमान ने मामले की जांच की पुष्टि करते हुए लोगों से ऐसे धोखेबाजों के झांसे में न आने की अपील की है। सभी को सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

Exit mobile version