Site icon Thehimachal.in

Himachal News: चार सितंबर तक डिपुओं में नहीं मिलेगा राशन, जानें कारण

Himachal News: चार सितंबर तक डिपुओं में नहीं मिलेगा राशन, जानें कारण

हिमाचल प्रदेश में राशन कार्ड धारकों के डाटा को ओएस कंपनी से एनआईसी (राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र) के सर्वर में ट्रांसफर करने का काम चल रहा है। इस प्रक्रिया के चलते चार सितंबर तक राशन डिपुओं में राशन वितरण बंद रहेगा। खाद्य आपूर्ति विभाग ने उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि वे इस दौरान डिपुओं पर राशन लेने न जाएं। डाटा ट्रांसफर पूरा होने के बाद राशन वितरण पुनः शुरू होगा। इस बदलाव का उद्देश्य सिस्टम को अपडेट करके राशन वितरण की प्रक्रिया को सुगम बनाना है।

राशन कार्ड धारकों के डाटा ट्रांसफर के चलते चार सितंबर तक राशन डिपुओं में राशन का वितरण नहीं किया जाएगा। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने सभी जिलों को इस संबंध में सूचना जारी कर दी है और उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे चार सितंबर तक राशन लेने के लिए डिपो में न जाएं। डाटा ट्रांसफर का काम पूरा होने के बाद उपभोक्ताओं को कोई परेशानी नहीं होगी, और यह बदलाव उनकी सुविधा के लिए किया गया है। खाद्य आपूर्ति विभाग के निदेशक राम कुमार गौतम ने बताया कि राशन कार्ड धारकों का डाटा ओएस कंपनी से एनआईसी में शिफ्ट किया जा रहा है, जिसके कारण ई पीओएस मशीनें डिपुओं में काम नहीं करेंगी। चार सितंबर तक राशन वितरण पर रोक लगाई गई है।
Exit mobile version