Site icon Thehimachal.in

पालमपुर की महिला से 20.5 लाख की ठगी

पालमपुर की महिला से 20.5 लाख की ठगी

जिला कांगड़ा के पालमपुर की एक महिला से 20 लाख 38 हजार रुपये की ठगी का मामला साइबर थाना धर्मशाला में दर्ज किया गया है। ठगों ने महिला को ऑनलाइन ट्रेडिंग के जरिए मोटी कमाई का लालच देकर उसकी मेहनत की कमाई हड़प ली। महिला को पहले एक छोटे ट्रांजेक्शन के माध्यम से 2800 रुपये दिए गए थे, जिससे वह झांसे में आ गई और बाद में उसने करीब दस ट्रांजेक्शन्स के जरिये लाखों रुपये ठगों के खाते में ट्रांसफर कर दिए।

शुरुआत में महिला को व्हाट्सऐप पर एक संदेश मिला, जिसमें उसे होटल की रेटिंग और रिव्यू के आधार पर ऑनलाइन ट्रेडिंग से पैसे कमाने का लालच दिया गया था। संदेश भेजने वाली ठग महिला ने व्हाट्सऐप और टेलीग्राम के जरिए एक फेक वेबसाइट का लिंक शेयर किया, जिस पर महिला ने विश्वास करके पैसे जमा करवाना शुरू कर दिया। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित महिला ने साइबर थाना धर्मशाला में शिकायत दर्ज करवाई।

साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है और लोगों से साइबर ठगों से सतर्क रहने की अपील की है।

Exit mobile version