Site icon Thehimachal.in

नड्डा परिवार संग मनाएंगे दिवाली, केंद्रीय मंत्री का कल शाम विजयपुर दौरा

JP Nadda in Bilaspur with Family

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं उर्वरक रसायन मंत्री, जगत प्रकाश नड्डा, इस बार दिवाली का त्योहार अपने परिवार के साथ मनाएंगे। नड्डा 30 अक्तूबर की शाम विजयपुर पहुंचेंगे, और उनके बिलासपुर दौरे का शेड्यूल जारी हो गया है। बीजेपी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी, स्वदेश ठाकुर, ने बताया कि नड्डा दिवाली की खुशियां अपने परिवार और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ साझा करेंगे।

शेड्यूल के अनुसार, नड्डा 30 अक्तूबर की सुबह हवाई मार्ग से चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे, जहाँ वे दोपहर तक रहेंगे और फिर शाम को बिलासपुर पहुंचेंगे। स्वदेश ठाकुर ने कहा कि नड्डा दुर्गा पूजा उत्सव समिति द्वारा आयोजित शारदोत्सव में भाग लेने आए थे, लेकिन दिल्ली में अचानक मीटिंग के चलते समापन शोभायात्रा और मूर्ति विसर्जन में शामिल नहीं हो सके। उस समय, नड्डा ने कार्यकर्ताओं को दिवाली पर मिलने का आश्वासन दिया था, जिसे वे अब निभाने आ रहे हैं।

Exit mobile version