हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड इम्प्लॉइज यूनियन ने बुधवार को नगरोटा बगवां में अपने संस्थापक नेता स्व. ओपी भारद्वाज की 42वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी स्थापित प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर एक सम्मेलन का आयोजन भी किया गया, जिसमें कांगड़ा जिले से सैकड़ों कर्मचारी और पेंशनर्स ने भाग लिया।
सम्मेलन के दौरान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष कामेश्वर दत्त शर्मा और महासचिव हीरा लाल वर्मा ने मंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिजली बोर्ड का विघटन प्रदेश की जनता के हित में नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि इससे जहां उपभोक्ताओं को दी जा रही सेवाओं पर प्रतिकूल असर पड़ेगा, वहीं विद्युत दरों में भी भारी वृद्धि हो सकती है। इस अवसर पर बिजली बोर्ड पेंशनर्स फोरम के वरिष्ठ उपप्रधान कुलदीप खरवाड़ा समेत यूनियन के कई वर्तमान और पूर्व पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।