Site icon Thehimachal.in

Himachal News: पर्यटन निगम के पैसों पर सरकारी विभागों की कुंडली

पर्यटन निगम के पैसों पर सरकारी विभागों की कुंडली

हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम के होटलों से जुड़ी लाखों की राशि सरकारी विभागों के पास अटकी हुई है, जिसके चलते निगम को भारी वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है। अब पर्यटन निगम ने इन विभागों से अपनी बकाया राशि जल्द से जल्द अदा करने के लिए आग्रह पत्र भेजे हैं और एक सप्ताह के भीतर राशि की अदायगी के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। प्रदेश के प्रमुख संस्थानों जैसे डीसी ऑफिस हमीरपुर, एम्स बिलासपुर, डीसी ऑफिस कुल्लू, और डीसी ऑफिस बिलासपुर के पास पर्यटन निगम की होटलों की राशि फंसी हुई है।

हमीरपुर के डीसी ऑफिस के पास एक साल से पांच लाख रुपए का बकाया बिल लंबित है। इसके अलावा, मेडिकल कॉलेज नेरचौक के पास 79,000 रुपए की राशि भी अटकी हुई है। डीसी ऑफिस कुल्लू में 4,935 रुपए का लंच बिल और एम्स बिलासपुर का 26,000 रुपए का बिल भी लंबित है। इसके अलावा, डीसी ऑफिस बिलासपुर का 45,360 रुपए, सीएमओ बिलासपुर का 12,196 रुपए और छात्रा स्कूल बिलासपुर का 10,302 रुपए का बिल भी अटका हुआ है।

Exit mobile version