हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के पास बगली गांव के निवासी और आईटीबीपी (इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस) के जवान विनोद कुमार का निधन गुवाहाटी में हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी मृत्यु का कारण हृदय गति रुकना बताया जा रहा है।
Dharamshala के ITBP जवान विनोद का गुवाहाटी में निधन, हृदय गति रुकने से बगली गांव में शोक
