Site icon Thehimachal.in

सुख सम्मान निधि को लेकर जयराम ठाकुर ने सरकार को घेरा, उठाए कई सवाल

jairam-thakur-questions-government-on-sukh-samman-nidhi

सुख सम्मान निधि योजना को लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि सुख सम्मान निधि के लिए 10 लाख से अधिक आवेदन सरकारी दफ्तरों में क्यों धूल फांक रहे हैं? उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा कि कब प्रदेश की 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं को महिला सम्मान निधि मिलेगी, जैसा चुनाव के समय वादा किया गया था? ठाकुर ने सरकार पर आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री जनता को भ्रमित कर रहे हैं, जबकि आवेदन कई महीनों से बिना किसी कार्रवाई के पड़े हुए हैं।

उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री कहते हैं कि महिला सम्मान निधि की गारंटी पूरी की गई है, लेकिन सच यह है कि 10 लाख से ज्यादा आवेदन अब भी बिना निपटारे के हैं। सरकार की नाकामी स्पष्ट है और चुनावी वादे पूरे करने में सरकार विफल रही है।” उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जिन महिलाओं के परिवारों को पहले पेंशन मिल रही है या वे मनरेगा में काम करती हैं, उन्हें अपात्र क्यों ठहराया गया है?

जयराम ठाकुर ने कहा, “यह रवैया मातृशक्ति के प्रति अपमानजनक और शर्मनाक है। सरकार ने बिना बजट और योजना के घोषणा की थी, और अब नए-नए नियम बना कर लोगों को इसका लाभ लेने से रोकने की कोशिश कर रही है। चुनाव के समय 7 लाख आवेदन मिलने के बावजूद सिर्फ 28,000 महिलाओं को एक किस्त दी गई है, और उसमें भी 2810 महिलाएं अपात्र घोषित की गई हैं।”

Exit mobile version