बिलासपुर के लुहणू मैदान में सुक्खू सरकार के दो साल पूरे होने पर आयोजित द्विवार्षिक जश्न का भव्य मंच तैयार है। आयोजन प्रभारी एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों की निगरानी में जुटे रहे।
मुख्य तैयारियां:
- मंच पर 100 लोगों की क्षमता: मंच पर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, विधायक, बोर्ड और निगमों के चेयरमैन-वाइस चेयरमैन और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
- सुरक्षा प्रबंध: सभा स्थल और आसपास का क्षेत्र सीसीटीवी की निगरानी में रहेगा। 1,000 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। मेन रोड से सभा स्थल तक ट्रैफिक प्लान के तहत पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
- विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति: राज्य प्रभारी राजीव शुक्ला के कार्यक्रम में शामिल होने की पुष्टि हो चुकी है, जबकि अन्य प्रमुख नेताओं के आने पर संशय बना हुआ है।
जगत सिंह नेगी का भाजपा पर हमला:
मंच पर मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान जगत सिंह नेगी ने भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा ओछी राजनीति कर रही है और सुक्खू सरकार की गारंटियों पर झूठे आरोप लगा रही है।
- भेदभाव का आरोप: नेगी ने केंद्र सरकार पर हिमाचल के साथ भेदभाव का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बिहार को 12,000 करोड़ का राहत पैकेज दिया गया, लेकिन हिमाचल को एक भी रुपया नहीं दिया गया।
- जेपी नड्डा पर निशाना: उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नड्डा हिमाचल के हितों की पैरवी करने में असफल रहे।
सुक्खू सरकार की उपलब्धियां:
नेगी ने दावा किया कि कांग्रेस सरकार ने चुनावी वादों में से पांच गारंटियां पूरी कर ली हैं और शेष गारंटियों को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।