Site icon Thehimachal.in

लुहणू मैदान में सजेगा सरकार का भव्य मंच, तैयारियों का निरीक्षण जारी

luhnu-maidan-sarkar-grand-stage-preparations-inspection

बिलासपुर के लुहणू मैदान में सुक्खू सरकार के दो साल पूरे होने पर आयोजित द्विवार्षिक जश्न का भव्य मंच तैयार है। आयोजन प्रभारी एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों की निगरानी में जुटे रहे।

मुख्य तैयारियां:

जगत सिंह नेगी का भाजपा पर हमला:
मंच पर मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान जगत सिंह नेगी ने भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा ओछी राजनीति कर रही है और सुक्खू सरकार की गारंटियों पर झूठे आरोप लगा रही है।

सुक्खू सरकार की उपलब्धियां:
नेगी ने दावा किया कि कांग्रेस सरकार ने चुनावी वादों में से पांच गारंटियां पूरी कर ली हैं और शेष गारंटियों को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।

Exit mobile version