मंडी का वीर जवान पंचतत्त्व में विलीन, जलौन में सैन्य सम्मान से अंतिम संस्कार, नम आंखों से विदाई

mandi-veer-jawan-panch-tattva-vil-in-jalaun-military-honors

सियाचिन लेह में देश की सेवा के दौरान मंडी जिले के कोटली क्षेत्र के जलौन गांव के शहीद जवान नवल किशोर को मंगलवार को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण नवल किशोर वीरगति को प्राप्त हुए। सेना के अधिकारियों ने यह दुखद सूचना उनके परिजनों को दी। मंगलवार को हवलदार नवल किशोर की पार्थिव देह हवाई मार्ग से मंडी लाई गई, जहां मंडी हेलिपोर्ट पर विभिन्न संस्थाओं और प्रशासन की ओर से एडीएम मंडी मदन कुमार तथा पुलिस अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

दोपहर दो बजे पार्थिव देह हेलिपोर्ट पहुंचने के बाद राजकीय सम्मान के साथ सड़क मार्ग से उनके पैतृक गांव ले जाई गई। गांव में सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। महज 28 वर्ष के नवल किशोर 2017 में जैक राइफल में भर्ती हुए थे। उनके पिता भगत सिंह, माता अतरा देवी, भाई सुनील कुमार और पत्नी ने एक अनमोल सदस्य खो दिया। नवल किशोर का छोटा भाई सुनील भी आर्मी में कार्यरत है, जबकि उनकी पत्नी पुलिस विभाग में सेवा दे रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Talk on WhatsApp