Site icon Thehimachal.in

सोलन में चेक से छेड़छाड़ कर ठगे 2.75 लाख रुपए, पुलिस ने कपूरथला से पकड़े शातिर

solan-cheque-fraud-275k-arrested

पुलिस थाना सदर सोलन के अंतर्गत चेक से छेड़छाड़ कर लाखों रुपए की ठगी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही, संबंधित बैंक कर्मी की लापरवाही के लिए विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा भी की गई है। मामला 31 जुलाई का है, जब संदीप उप्पल निवासी सोलन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि उन्होंने 29 जुलाई को ₹2.70 लाख की राशि का चेक एशियन पेंट्स लिमिटेड के नाम से जारी किया था, जिसे पीएनबी सोलन में जमा किया गया। हालांकि, बैंक से पेमेंट का ब्यौरा लेने पर पता चला कि आरटीजीएस नहीं हुआ था। बाद में यह स्पष्ट हुआ कि चेक में छेड़छाड़ कर एशियन पेंट्स के स्थान पर गुरदिता सिंह नामक व्यक्ति के खाते में राशि ट्रांसफर कर दी गई थी।

जांच में पता चला कि गुरदिता सिंह के खाते से ₹50,000 की राशि हनी कुमार नामक व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर की गई। पुलिस ने गहन छानबीन के बाद तीन आरोपियों को पंजाब के कपूरथला से गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान दीपक ठाकुर (जम्मू-कश्मीर), हनी कुमार (जम्मू-कश्मीर), और अरुण कुमार (अमृतसर, पंजाब) के रूप में हुई। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि ये आरोपी पहले भी ऐसी आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे हैं।

पुलिस ने मामले की जांच के दौरान पाया कि आरोपियों ने बड़े ही शातिर तरीके से चेक में नाम, खाता संख्या और आईएफएससी कोड बदलकर राशि को गलत खाते में ट्रांसफर किया। ठगी के इस नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने आरोपियों की गतिविधियों पर नज़र रखी और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पंजाब के कपूरथला में छापेमारी की। गिरफ्तार किए गए आरोपी, दीपक ठाकुर, हनी कुमार, और अरुण कुमार, पेशेवर ठग हैं और पहले भी ऐसे कई मामलों में संलिप्त रह चुके हैं। पुलिस ने इनसे जुड़े अन्य मामलों की जांच भी शुरू कर दी है, ताकि इनके पूरे आपराधिक नेटवर्क का खुलासा किया जा सके। इस घटना ने बैंकिंग प्रक्रिया और सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Exit mobile version