Site icon Thehimachal.in

हरियाणा भाजपा अध्यक्ष और हरियाणवी गायक पर गैंगरेप आरोप: नया मोड़ सामने आया

"haryana-bjp-president-gangrape-case-witness-turns-hostile

हरियाणा भाजपा अध्यक्ष और एक हरियाणवी गायक पर गैंगरेप (gangrape) के आरोप में नया मोड़ सामने आया है। इस हाई-प्रोफाइल मामले में पीड़िता की सहेली और अहम गवाह महिला ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) की। पंचकूला में आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला ने पूरे केस को झूठा (false) करार देते हुए कहा कि उसे झूठा गवाह (false witness) बनाया गया है। उसने मीडिया के सामने कहा कि उसके सामने ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था।

हरियाणा भाजपा अध्यक्ष और हरियाणवी गायक पर गैंगरेप आरोप: नया मोड़ सामने आया

हरियाणा भाजपा अध्यक्ष और एक हरियाणवी गायक पर गैंगरेप (gangrape) के आरोप में नया मोड़ सामने आया है। इस हाई-प्रोफाइल मामले में पीड़िता की सहेली और अहम गवाह महिला ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) की। पंचकूला में आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला ने पूरे केस को झूठा (false) करार देते हुए कहा कि उसे झूठा गवाह (false witness) बनाया गया है। उसने मीडिया के सामने कहा कि उसके सामने ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था।

गवाह महिला ने बताया, ‘मुझे झूठा गवाह बनाया गया’

महिला ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह दिल्ली की रहने वाली है और अपनी सहेली और उसके बॉस के साथ मनाली (Manali) घूमने गई थी। इसके बाद वे कसौली (Kasauli) के एक होटल में पहुंचे, जहां उन्हें रॉकी मित्तल मिला। रॉकी मित्तल, जो एक चर्चित गायक (famous singer) हैं, को वह पहले से जानती थीं, जबकि मोहन लाल बड़ौली को वह नहीं पहचानती थीं। महिला ने कहा कि इस दौरान रॉकी मित्तल से थोड़ी बातचीत हुई, लेकिन उसके बाद कुछ खास नहीं हुआ।

महिला ने कहा, ‘कुछ भी गलत नहीं हुआ था’

महिला ने आगे कहा कि इसके बाद वह अपनी सहेली और उसके बॉस के साथ कमरे में गईं और कुछ समय बाद सो गईं। अगले दिन सुबह वे वापस लौट आईं। महिला ने स्पष्ट किया कि वहां ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। उसने यह भी कहा कि अगर इतने बड़े होटल में गैंगरेप (gangrape) या इस तरह की कोई घटना होती तो चीखने-चिल्लाने की आवाज जरूर सुनाई देती।

गवाह के बयान के बाद मामला उलझा हुआ

महिला के इस बयान के बाद मामला और उलझता हुआ दिखाई दे रहा है। महिला ने बताया कि जब उसे इस केस में गवाह (witness) बनाया गया, तो वह हैरान रह गई। पीड़िता ने उसे बताया कि उनका कुछ मसला है और पैसे मिलेंगे, साथ ही उसके बॉस को टिकट या चेयरमैनशिप (chairmanship) भी दी जाएगी। महिला ने साफ मना कर दिया और कहा कि उसका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है, क्योंकि वह जॉब करती है।

गिरफ्तारी न होने पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल

इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के एक माह से अधिक का समय हो गया है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस के सूत्रों के अनुसार, यह मामला लगभग डेढ़ साल पुराना है और पीड़िता ने भी मेडिकल जांच (medical examination) नहीं करवाई है। पुलिस को मामले में पुख्ता सुबूत (solid evidence) जुटाना मुश्किल हो रहा है। न तो उस समय की सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) मिली है, न ही कोई और ठोस सबूत।

केस में अमित बिंदल का नाम जुड़ा

इस हाई-प्रोफाइल केस में हरियाणा के अमित बिंदल का नाम भी सामने आया है। महिला ने बताया कि पीड़िता की सहेली के बॉस, जिनका नाम अमित बिंदल था, उसी के साथ वह कसौली घूमने आई थी। अमित बिंदल सोनीपत (Sonipat) के रहने वाले हैं और वर्ष 2022 में जीएसटी गबन (GST scam) मामले में तिहाड़ जेल (Tihar Jail) भी रह चुके हैं।

पुलिस की चुप्पी पर सवाल

इस मामले को लेकर सोलन पुलिस (Solan police) के अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है। वे मामले के बारे में कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं और कुछ मीडिया कर्मियों के फोन तक उठाने से बच रहे हैं।

Exit mobile version