राज्य के अलग-अलग हिस्सों में टैक्स चोरी कर भाग रहे मालवाहक वाहनों पर आबकारी विभाग ने शिकंजा कस दिया है। वाहनों की धरपकड़ के दौरान पांच लाख 19 हजार 422 की जांच के बाद अढ़ाई करोड़ रुपए जुर्माना और साढ़े तीन लाख रुपए से ज्यादा टैक्स के रूप में राजस्व जुटाया है। हिमाचल प्रदेश में टैक्स चोरी के मामलों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए विभाग ने 2.5 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला। राज्य में टैक्स चोरी पर नजर रखने के लिए निरीक्षण अभियान तेज कर दिया गया है।
मालवाहक वाहनों पर आबकारी विभाग की कड़ी नजर
हिमाचल प्रदेश में टैक्स चोरी कर भागने वाले मालवाहक वाहनों पर आबकारी विभाग (Excise Department) ने शिकंजा कस दिया है। बीते नौ महीनों में टैक्स चोरी के मामलों पर सख्त कार्रवाई करते हुए विभाग ने 2.5 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि जुर्माने के रूप में वसूली है। जांच के दौरान कुल 5,19,422 मामलों की scrutiny की गई। इसमें 3,50,308 रुपये बतौर टैक्स और 2,55,55,113 रुपये जुर्माने के रूप में जमा किए गए। विभाग ने नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए वाहनों की regular जांच का अभियान तेज कर दिया है।
ई-वे बिल जरूरी, बढ़ा अभियान का दायरा
सरकार के नियमानुसार 50,000 रुपये से अधिक मूल्य का सामान एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने वाले वाहनों के लिए ई-वे बिल (e-way bill) अनिवार्य है। विभाग ने राजस्व संग्रहण (revenue collection) बढ़ाने के लिए विशेष अभियान छेड़ा है। इसके लिए पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष टीमों को तैनात किया गया है। साथ ही राज्य के अंदरूनी इलाकों में भी जांच अभियान चलाया जा रहा है।
दिसंबर में 35,409 वाहनों की जांच, भारी जुर्माना वसूला
दिसंबर माह में विभाग ने अलग-अलग जगहों पर 35,409 वाहनों की जांच (vehicle inspection) की। इनमें से टैक्स चोरी के मामलों में 17,54,668 रुपये की पेनल्टी वसूली गई। खास बात यह है कि इस दौरान ऐसा कोई भी वाहन नहीं मिला, जो नियमों के तहत टैक्स भरकर सामान ले जा रहा हो। विभाग का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि सरकारी खजाने में अधिक से अधिक revenue जमा हो सके।