भाजपा विधायक त्रिलोक जामवाल का संजय अवस्थी पर पलटवार, कांग्रेस सरकार को बताया विफल

bjp-mla-trilok-jamwal-reply-sanjay-awasthi-press-conference

भाजपा विधायक त्रिलोक जामवाल ने कांग्रेस विधायक संजय अवस्थी की प्रेस वार्ता पर जवाब देते हुए कांग्रेस सरकार को विफल बताया। उन्होंने कहा कि सरकार वादे पूरे करने में असमर्थ रही है और जनता को गुमराह कर रही है।

त्रिलोक जामवाल का कांग्रेस पर वार, केंद्र सरकार के फंड के दुरुपयोग का लगाया आरोप

Centrally Funded Projects पर संकट

भाजपा विधायक त्रिलोक जामवाल ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि संजय अवस्थी के बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश सरकार ने Central Government द्वारा दिए गए फंड को State Treasury में ट्रांसफर कर दिया है। यह फंड Railway Projects, Four-lane Projects जैसे विकास कार्यों के लिए दिया गया था, लेकिन सरकार इसे कर्मचारियों के वेतन भुगतान में इस्तेमाल कर रही है।

500 करोड़ का फंड ट्रांसफर होने की आशंका

जामवाल ने दावा किया कि बिलासपुर जिले के 11 Banks से लगभग 500 करोड़ रुपये ट्रांसफर होने वाले हैं, जिनमें से 352 करोड़ रुपये पहले ही ट्रांसफर किए जा चुके हैं। यह केंद्र सरकार की ओर से विकास कार्यों के लिए दिया गया था, लेकिन कांग्रेस सरकार Salaries & Expenses पर इसे खर्च कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Talk on WhatsApp