हिमाचल में भीषण आग से एक मकान और दो गोशालाएं(cowsheds) जलकर राख हो गईं, जिससे तीन परिवार बेघर हो गए। प्रशासन से मदद की गुहार।
नेरवा में बढ़ रही आग की घटनाएं, लोग दहशत में
नेरवा में आगजनी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे लोग डरे और सहमे हुए हैं। बीते एक माह में करीब आधा दर्जन अग्निकांड में करोड़ों की संपत्ति स्वाह हो चुकी है और 7 मवेशी जिंदा जल चुके हैं।
गुरुवार रात को क्योंथोली गांव में भीषण आग
गुरुवार रात 1 बजे ग्राम पंचायत किरण के क्योंथोली गांव में अचानक आग भड़क उठी, जिससे चार कमरों का एक मकान और दो गोशालाएं(cowsheds) पूरी तरह जलकर राख हो गईं।
तीन परिवार हुए बेघर, लाखों की संपत्ति का नुकसान
इस आग से तीन परिवार बेघर हो गए। ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक मकान राख के ढेर में तब्दील हो चुका था। प्रारंभिक आकलन के अनुसार, आग से लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है।