Site icon Thehimachal.in

हिमाचल में शाह गैंग का बड़ा खुलासा: 51 बैंक खातों से 5 करोड़ का लेन-देन

himachal-shah-gang-51-bank-accounts-5-crore-transaction

हिमाचल में साइबर ठगी करने वाले शाह गैंग के 51 बैंक खातों की जांच में पांच करोड़ रुपये के संदिग्ध लेन-देन का खुलासा हुआ है। पुलिस और साइबर सेल मामले की गहन जांच कर रही है।

शिमला पुलिस ने शाह गैंग के 51 बैंक खाते फ्रीज किए

शिमला पुलिस ने उत्तरी भारत में नशे का रैकेट चलाने वाले शाह गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 51 बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है। जांच में पता चला है कि यह गैंग चिट्टा तस्करी के लिए UPI accounts का इस्तेमाल करता था।

ड्रग्स की सप्लाई चेन में ऑनलाइन बुकिंग और सोशल मीडिया का इस्तेमाल

शाह गैंग के तस्करों ने online booking और social media platforms के जरिए ड्रग्स की सप्लाई चेन तैयार की थी। शिमला पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि अधिकतर drug cases में पकड़े गए आरोपी Sandeep Shah Network से जुड़े हुए थे।

मुख्य सरगना सहित 26 तस्कर गिरफ्तार

Shah Gang का लीडर संदीप शाह पंजाब और हरियाणा में भी वांटेड अपराधी था।
शिमला पुलिस ने 26 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर Mission Clean Drive के तहत कार्रवाई की है।
छह महीने की मेहनत के बाद कोलकाता से संदीप शाह को गिरफ्तार कर एयरलिफ्ट करके शिमला लाया गया।

बार-बार अपराध करने वालों की जमानत रद्द करने की तैयारी

SP Shimla Sanjeev Gandhi ने कहा कि repeat offenders की जमानत रद्द करने के लिए court petitions दायर की जाएंगी। इन मामलों में N-CORD meetings और psychiatrists की reports का भी सहारा लिया जाएगा ताकि कोर्ट में ठोस तथ्य पेश किए जा सकें।

शिमला पुलिस की इस कार्रवाई से नशा तस्करी पर बड़ा प्रहार हुआ है और आगे भी जांच जारी है।

Exit mobile version