AIIMS को 35 नए विशेषज्ञ डॉक्टर मिलने वाले हैं। बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने खुलासा किया कि जल्द ही इन डॉक्टरों की नियुक्ति करवाई जाएगी।
हिमाचल को मिली पहली PET स्कैन मशीन
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और उर्वरक रसायन मंत्री जेपी नड्डा ने एम्स बिलासपुर में हिमाचल की पहली PET Scan Machine (पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी) का शुभारंभ किया। इस तकनीक से कैंसर, न्यूरोलॉजिकल और हृदय रोगों के सटीक निदान में मदद मिलेगी।
जनऔषधि केंद्र और विश्राम सदन की सौगात
एम्स में जनऔषधि केंद्र का उद्घाटन किया गया, जिससे मरीजों को जीवन रक्षक दवाएं 50% से 95% तक की छूट पर मिलेंगी। साथ ही, 250 बेड के विश्राम सदन की आधारशिला रखी गई, जिसे सांसद अनुराग ठाकुर के सुझाव पर 500 बेड का किया जाएगा।
एम्स को मिलेंगे 35 विशेषज्ञ चिकित्सक
एम्स में जल्द ही 35 विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात किए जाएंगे, जिनमें 30 असिस्टेंट प्रोफेसर, 2 एसोसिएट प्रोफेसर, 1 एडिशनल प्रोफेसर और 2 प्रोफेसर शामिल होंगे। फरवरी में इंटरव्यू हो चुके हैं और जल्द ही इनकी जॉइनिंग कराई जाएगी।
Regional Virus Research & Diagnostic Lab की होगी शुरुआत
अब एम्स में ही नई वायरस टेस्टिंग और डायग्नोसिस संभव होगी। अभी तक सैंपल पुणे भेजे जाते थे, लेकिन अब एम्स में ही Regional Virus Research & Diagnostic Lab शुरू होगी, जो North Zone में PGI चंडीगढ़ के बाद हिमाचल में पहली होगी।
एम्स में Indoor Stadium और नई सुविधाएं
एम्स बिलासपुर को और आधुनिक बनाने के लिए ₹4.90 करोड़ की लागत से Indoor Stadium बनाया जाएगा, जहां छात्रों और चिकित्सा कर्मियों को Sports & Fitness की बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
देशभर में बढ़ेंगे जनऔषधि केंद्र
जेपी नड्डा ने घोषणा की कि 2027 तक देशभर में जनऔषधि केंद्रों की संख्या 25,000 तक पहुंचाई जाएगी, जिससे सस्ती और सुलभ दवाएं लोगों को मिल सकेंगी।
इस मौके पर सांसद अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल, एम्स निदेशक रणदीप शर्मा, समेत कई अन्य नेता और अधिकारी मौजूद रहे।