Site icon Thehimachal.in

BCS पहुंचे भाजपा विधायक दल, जयराम ठाकुर बोले – राज्यपाल और केंद्र के समक्ष उठाएंगे मामला

bjp-mla-delegation-bcs-jairam-thakur-governor-center-issue

भाजपा विधायक दल BCS पहुंचा, जहां नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि इस मामले को राज्यपाल और केंद्र सरकार के समक्ष उठाया जाएगा।

भाखड़ा डैम से चीफ इंजीनियर की लाश बरामद, परिजनों ने किया प्रदर्शन

हिमाचल पावर कारपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की bhakhra dam से बरामद हुई लाश के बाद उनके कार्यालय के बाहर परिजनों ने चक्का जाम किया। भाजपा विधायक दल नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अगुवाई में भाजपा विधायकों ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। जयराम ठाकुर और भाजपा विधायकों ने परिजनों से काफी देर तक बातचीत की।

सीबीआई जांच और अधिकारियों के निलंबन की मांग

प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि इस मामले की निष्पक्ष जांच केंद्रीय जांच एजेंसी से करवाई जानी चाहिए। परिजनों ने कहा कि जब तक पावर कारपोरेशन के तीनों प्रमुख अधिकारियों को suspend नहीं किया जाता, तब तक वे प्रदर्शन खत्म नहीं करेंगे।

जयराम ठाकुर ने दी कार्रवाई का आश्वासन

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आश्वासन दिया कि सरकार का अब तक का रवैया shocking है। उन्होंने कहा कि इस मामले को विधानसभा में उठाया गया है और सीबीआई जांच की मांग की गई है। गुरुवार को भाजपा विधायक दल इस मामले को फिर से उठाएगा और राज्यपाल से मिलकर केंद्र सरकार से इस मामले की केंद्रीय एजेंसी से जांच करवाने की मांग करेगा। परिजनों और कर्मचारी संगठनों ने कुछ संदिग्ध अधिकारियों के नाम भी बताए हैं, जिन पर कार्रवाई की मांग की जा रही है।

Exit mobile version