अब 15 मार्च शनिवार को सत्र की बैठक नहीं होगी। इस कारण 14, 15 और 16 मार्च को कोई बैठक नहीं होगी और तीन दिन का अवकाश रहेगा। 17 मार्च को मुख्यमंत्री अब अपराह्न के बजाय सुबह 11:00 बजे पूर्वाह्न में ही बजट अनुमान प्रस्तुत करेंगे। यह बजट वित्त वर्ष 2025-26 का होगा।
हिमाचल प्रदेश बजट सत्र में अब 3 दिन की छुट्टी रहेगी। 14 मार्च को होली का अवकाश होगा और शनिवार को भी सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगी।
बजट सत्र के कैलेंडर में हुआ बदलाव
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र (Budget Session) के कैलेंडर में आंशिक बदलाव किया गया है। इस बदलाव की जानकारी बुधवार को सत्र की समाप्ति के बाद विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया (Kuldeep Singh Pathania) ने प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के आग्रह और विपक्ष की सहमति के बाद यह फैसला लिया गया है।
14 से 16 मार्च तक रहेगा अवकाश
स्पीकर ने कहा कि अब 15 मार्च (शनिवार) को बजट सत्र की कोई बैठक नहीं होगी। इसके कारण 14, 15 और 16 मार्च को सत्र की कार्यवाही स्थगित रहेगी, जिससे तीन दिन की छुट्टी (Three-Day Break) रहेगी।
17 मार्च को सुबह पेश होगा बजट
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) अब 17 मार्च को बजट अनुमान (Budget Estimates) पूर्वाह्न 11:00 बजे पेश करेंगे। इससे पहले बजट अनुमान अपराह्न (Afternoon) में पेश किए जाने का कार्यक्रम था। यह बजट वित्त वर्ष 2025-26 (Financial Year 2025-26) का होगा।
कार्य सलाहकार समिति की बैठक में हुआ निर्णय
बैठकों को बढ़ाने के सवाल पर स्पीकर ने कहा कि कार्य सलाहकार समिति (Business Advisory Committee) की बैठक हर सप्ताह होती है। सत्र को आगे बढ़ाने या नहीं बढ़ाने पर अब तक कोई प्रस्ताव नहीं लाया गया है।
बैठक में नेता प्रतिपक्ष और मंत्री रहे मौजूद
स्पीकर की प्रेस वार्ता से पहले विधानसभा परिसर में कार्य सलाहकार समिति की बैठक हुई। इसमें संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान (Harshvardhan Singh Chauhan), नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jairam Thakur), उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया (Deputy Chief Whip Kewal Singh Pathania), विधायक सुखराम चौधरी (Sukhram Chaudhary) और विनोद कुमार (Vinod Kumar) सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।