हजारों लोगों को सामाजिक पेंशन इसी महीने जारी हो सकती है। प्रदेश सरकार ने जिला वेलफेयर आफिस से पूरी डिटेल मांगी है कि कितने पात्रों को पेंशन सुविधा मिलनी है। विभाग द्वारा रिपोर्ट तैयार कर भेजी जा रही है।
सरकार ने बुढ़ापा, विधवा और दिव्यांग पेंशन की प्रक्रिया तेज करने के लिए जिलों से रिपोर्ट मांगी है। जानिए कब तक मिलेगी पेंशन और किन लाभार्थियों को होगा फायदा।
हजारों लोगों को इसी महीने मिलेगी सामाजिक पेंशन
प्रदेश सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की प्रक्रिया को तेज करने के लिए जिला वेलफेयर ऑफिस से पूरी डिटेल मांगी है। यह रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजी जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि इस महीने बुढ़ापा, विधवा और दिव्यांग पेंशन जारी कर दी जाएगी।
दिव्य हिमाचल’ ने उठाई थी आवाज
सामाजिक सुरक्षा पेंशन के मुद्दे को ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप ने प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद सरकार ने जिलों से टारगेट रिपोर्ट मांगी है, जिससे प्रदेश के हजारों लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।
कांगड़ा जिले में सबसे अधिक पेंशनधारक
जानकारी के अनुसार, अकेले कांगड़ा जिले में ही करीब 1.75 लाख लोग सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ ले रहे हैं। इनमें बुढ़ापा पेंशन (Old Age Pension), विधवा पेंशन (Widow Pension) और दिव्यांग पेंशन (Disability Pension) शामिल हैं।
पेंशन न मिलने से परेशान पेंशनधारक
बुजुर्ग पेंशनधारक (Pensioners) बैंकों और पोस्ट ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें यही जवाब मिल रहा है कि “अभी पेंशन नहीं आई है।” कई दिव्यांगजन (Disabled Beneficiaries) को भी अगस्त के बाद से पेंशन नहीं मिल पाई है।
बजट जारी होते ही मिलेगी राहत
जिला कल्याण अधिकारी अनीता शर्मा ने बताया कि सरकार ने रिपोर्ट मंगवा ली है। जैसे ही सरकार बजट जारी करेगी, पेंशन सीधे लाभार्थियों के खातों (Bank Accounts) में भेज दी जाएगी। इससे बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांगजन को जल्द बड़ी राहत मिलेगी।