हिमाचल की बसों को पंजाब में मिलेगी सुरक्षा, सीएम सुक्खू ने भगवंत मान से की बात

cm-sukhwinder-sukhu-discusses-bus-security-with-bhagwant-mann

हिमाचल के सीएम सुक्खू ने पंजाब के सीएम भगवंत मान से बात कर हिमाचल की बसों को सुरक्षा देने की मांग की। पंजाब सरकार ने सुरक्षा का भरोसा दिया।

सीएम सुक्खू का बयान (CM Sukhwinder’s statement)

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल की बसों को पंजाब में पूरी सुरक्षा (security) मिलेगी। मुख्यमंत्री सुक्खू ने इस मामले पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से फोन पर बात की। पंजाब के मुख्यमंत्री ने हिमाचल की बसों को सुरक्षित वातावरण (safe environment) मुहैया कराने का आश्वासन (assurance) दिया है। दोनों राज्यों के डीजीपी (DGP) स्तर पर भी इस मामले पर वार्ता होगी।

विधानसभा में सीएम सुक्खू का बयान (Statement in Assembly)

मुख्यमंत्री सुक्खू ने विधानसभा में कहा कि पंजाब हमारा बड़ा भाई है। भगवंत मान ने हिमाचल की बसों पर पथराव (stone pelting) और अशांति फैलाने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि हम सभी धार्मिक गुरुओं (religious leaders) का सम्मान करते हैं, लेकिन माहौल खराब करना अनुचित है।

खालिस्तानी समर्थकों का विरोध (Khalistani supporters’ protest)

बता दें कि हिमाचल पुलिस ने पंजाब से हिमाचल आ रहे दोपहिया वाहनों (two-wheelers) पर प्रतिबंधित झंडे (banned flags) लगाने के मामले में कार्रवाई की थी। इसके विरोध में पंजाब के होशियारपुर (Hoshiarpur) में खालिस्तान समर्थक युवाओं ने हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बसों पर भिंडरावाले (Bhindranwale) के पोस्टर चिपकाए और इन्हें न उतारने के लिए धमकी दी।

खरड़ में बस पर हमला (Attack on bus in Kharar)

मोहाली के खरड़ (Kharar) में खालिस्तान समर्थकों ने हिमाचल की बस रोककर उस पर पथराव (stone pelting) किया, जिससे बस के शीशे (windows) टूट गए। इस घटना के बाद हिमाचल और पंजाब की पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए संयुक्त रणनीति बनाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Talk on WhatsApp