मुख्यमंत्री ने एचपीएसईडीसी को युवाओं के लिए विदेशों में रोजगार के अवसर तलाशने के निर्देश दिए 27/03/2025. विधानसभा में उपमुख्यमंत्री से मिले एचपीयू के छात्र 26/03/2025. लोगों ने उत्साह के साथ मनाया सीएम का जन्मदिन 26/03/2025. राज्यपाल ने राज्य में नशीली दवाओं के खतरे के खिलाफ तत्काल कार्रवाई का आह्वान किया 26/03/2025.
हिमाचल प्रदेश सरकार युवाओं के लिए विदेशों में नौकरी के अवसर तलाशने पर जोर दे रही है। मुख्यमंत्री सुक्खू ने HPSEDC को इस दिशा में पहल करने के निर्देश दिए हैं।
विदेशों में रोजगार के अवसर तलाशेगा HPSEDC
शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम (HPSEDC) के निदेशक मंडल की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने निगम को निर्देश दिए कि प्रदेश के युवाओं को विदेशों में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। साथ ही, विदेश में नौकरी पाने वाले युवाओं के लिए ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम विकसित करने के भी निर्देश दिए गए।
विदेश मंत्रालय में पंजीकरण करवाएगा HPSEDC
बैठक में एमिग्रेशन एक्ट, 1983 के तहत भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित करने और विदेशों में श्रमिकों की भर्ती की मंजूरी दी गई। इसके लिए HPSEDC को विदेश मंत्रालय के प्रोटेक्टर जनरल ऑफ एमिग्रैंट्स, नई दिल्ली के कार्यालय में अपना पंजीकरण करवाने का निर्देश दिया गया।
समग्र शिक्षा अभियान को भी मंजूरी
निदेशक मंडल ने समग्र शिक्षा अभियान से जुड़े कार्यों को जारी रखने को मंजूरी दी। साथ ही, HPSEDC में जेओए आईटी के दो पद और मल्टी-टास्क वर्कर के दो पद भरने की स्वीकृति भी प्रदान की गई।