हिमाचल-पंजाब बार्डर पर धरने की चेतावनी, कुल्लू विवाद पर सिख संगठनों ने दी धमकी, पुलिस ने बढ़ाई चौकसी कुल्लू जिला में जरनैल सिंह भिंडरावाले के झंडे उतारने से उपजे विवाद की आग पंजाब में एचआरटीसी की बसों से तोडफ़ोड़ तक पहुंचने के बाद अब सिख संगठनों द्वारा हिमाचल-पंजाब की सीमा पर धरना देने की धमकी दी गई है।
कुल्लू विवाद को लेकर सिख संगठनों ने हिमाचल-पंजाब बॉर्डर पर धरने की चेतावनी दी है। हालात को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
कुल्लू विवाद से हिमाचल-पंजाब बॉर्डर पर तनाव बढ़ा
कुल्लू जिले में जरनैल सिंह भिंडरावाले के flags (झंडे) उतारने के बाद उपजे विवाद की आग अब पंजाब में HRTC की बसों से तोड़फोड़ तक पहुंच गई है। इसके बाद सिख संगठनों ने हिमाचल-पंजाब की सीमा पर protest (धरना) देने की धमकी दी है। इस धमकी के चलते बुधवार को हिमाचल-पंजाब की सीमा आशादेवी पुलिस छावनी में तबदील हो गई। हिमाचल पुलिस की टुकड़ियां बुधवार सुबह से ही आशादेवी बॉर्डर पर तैनात हो गईं और पंजाब की तरफ से आने वाले वाहनों की checking (जांच) शुरू कर दी गई।
बताया जा रहा है कि किसी भी तरह के clash (टकराव) को टालने के लिए पंजाब पुलिस ने भी होशियारपुर में व्यापक प्रबंध किए थे। किसी भी सिख संगठन को बॉर्डर की ओर जाने की अनुमति नहीं दी गई।
पंजाब में एचआरटीसी की बसों पर हमला
पंजाब में जहां-जहां एचआरटीसी की बसों को निशाना बनाया गया, वहां खालिस्तान के समर्थन में नारेबाजी भी की गई। हालांकि, पंजाब पुलिस ने इस पर कोई मामला दर्ज नहीं किया। डीएसपी डॉ. वसुधा सूद और एसएचओ सन्नी गुलेरिया भी दलबल के साथ मौके पर मौजूद रहे।
एक गाड़ी पर जरनैल सिंह भिंडरावाले का झंडा लगा हुआ था, लेकिन जब पुलिस ने उन्हें Motor Vehicle Act के तहत पांच हजार रुपए के चालान की चेतावनी दी तो गाड़ी सवारों ने खुद ही झंडा हटाकर गाड़ी में रख लिया।
पंजाब के साथ लगते सीमा क्षेत्रों का निरीक्षण
Haroli (हरोली): झंडा विवाद को लेकर पंजाब और हिमाचल के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर हरोली पुलिस भी अलर्ट पर रही। एसएचओ हरोली और टाहलीवाल थानों के प्रभारियों ने पुलिस टीम के साथ पंजाब के साथ लगते बॉर्डर का निरीक्षण किया, जहां स्थिति सामान्य पाई गई। पुलिस ने बॉर्डर के आसपास स्थानीय लोगों से भी बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया।