हिमाचल की एसडीआरएफ उत्तर भारत में अव्वल, रेस्क्यू ऑपरेशंस में बेहतरीन प्रदर्शन

himachal-sdrf-best-in-north-india

हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एचपी-एसडीआरएफ) ने 17 से 18 मार्च तक गाजियाबाद में 8वीं बटालियन एनडीआरएफ परिसर में आयोजित क्षेत्रीय (उत्तर क्षेत्र) इंटर एसडीआरएफ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

हिमाचल की एसडीआरएफ ने उत्तर भारत स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर पहला स्थान हासिल किया। रेस्क्यू ऑपरेशंस और आपदा प्रबंधन में शानदार कार्य की सराहना।

प्रतियोगिता का आयोजन (Competition details)

हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (HP-SDRF) ने 17 से 18 मार्च तक गाजियाबाद में 8वीं बटालियन एनडीआरएफ (NDRF) परिसर में आयोजित क्षेत्रीय (उत्तर क्षेत्र) इंटर एसडीआरएफ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान (first position) प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से कुल सात टीमों (seven teams) ने भाग लिया। सभी टीमों के बीच रोचक प्रतिस्पर्धा (tough competition) देखने को मिली।

शानदार प्रदर्शन (Outstanding performance)

एचपी-एसडीआरएफ ने उत्कृष्ट कौशल (excellent skills), समन्वय और आपदा प्रतिक्रिया क्षमता (disaster response capability) का शानदार प्रदर्शन किया। इस बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टीम ने इस महत्त्वपूर्ण प्रतियोगिता (important competition) में पहला स्थान अर्जित किया।

टीम का नेतृत्व (Team leadership)

एसडीआरएफ के एसपी शिमला आईपीएस अर्जित सैन (SP Shimla IPS Arjit Sen) ने कहा कि एचपी-एसडीआरएफ टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर भाग सिंह (Inspector Bhag Singh) ने किया। टीम के सदस्य मंडी (Mandi), कांगड़ा (Kangra) और शिमला (Shimla) की कंपनियों से चयनित किए गए थे।

राष्ट्रीय स्तर पर क्वालीफाई (Qualified for national level)

एचपी-एसडीआरएफ ने राष्ट्रीय स्तर की सीएसएसआर प्रतियोगिता (CSSR Competition) के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जो 1 से 5 अप्रैल तक गाजियाबाद में होगी। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड एसडीआरएफ (Uttarakhand SDRF) ने दूसरा स्थान और दिल्ली एसडीआरएफ (Delhi SDRF) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। हिमाचल की इस सफलता ने राज्य की आपदा प्रबंधन क्षमताओं को एक नई पहचान दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Talk on WhatsApp