हिमाचल प्रदेश में पारिवारिक विवाद के बाद बेटे ने पिता की हत्या कर दी। बहसबाजी के दौरान गुस्से में आकर बेटे ने डंडे से सिर पर वार किया, जिससे पिता की मौत हो गई।
घर में बहस के बाद बेटे ने पिता को मार डाला
कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला मुख्यालय (Kullu district headquarters) के पास देवधार गांव (Devdhar village) में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना (shocking incident) घटी। सुबह करीब 7:30 बजे, एक युवक ने अपने पिता की हत्या (murdered his father) कर दी।
डंडे से सिर पर वार, मौके पर हुई मौत
बताया जा रहा है कि बाप-बेटे के बीच बहसबाजी (heated argument) हुई, जो जल्दी ही हिंसक झगड़े (violent fight) में बदल गई। आरोपी बेटे (accused son) ने गुस्से में आकर (in a fit of rage) पिता के सिर पर डंडे से जोरदार हमला (attacked with a stick) कर दिया। गंभीर चोटें (serious injuries) लगने से पिता की मौके पर ही मौत (died on the spot) हो गई।
हत्या के बाद आरोपी फरार
हत्या के बाद आरोपी बेटा (accused son) जगदीप उर्फ मोनू (Jagdeep alias Monu) मौके से फरार (fled from the scene) हो गया। मृतक की पहचान ज्ञानचंद (55) पुत्र जोगिंदर (Gyan Chand, 55, son of Joginder) निवासी देवधार, तहसील कुल्लू के रूप में हुई है।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम (police team) मौके पर रवाना हुई। एएसपी कुल्लू संजीव चौहान (ASP Kullu Sanjeev Chauhan) ने बताया कि मामले की गहन जांच (thorough investigation) की जा रही है और आरोपी की तलाश (search for the accused) जारी है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।