हिमाचल विधानसभा में मंदिर के दान पर हंगामा, पक्ष-विपक्ष आमने-सामने

himachal-vidhansabha-temple-donation-controversy

हिमाचल विधानसभा (Himachal Vidhansabha) में मंदिर के दान के मुद्दे पर जबरदस्त हंगामा हुआ। पक्ष और विपक्ष के नेता इस मुद्दे पर एक-दूसरे पर जमकर हमलावर दिखे। सदन में तीखी बहस के बीच सरकार ने स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की।

मंदिरों से पैसे लेने का मुद्दा गरमाया

बजट सत्र (Budget Session) के तीसरे दिन हिमाचल विधानसभा (Himachal Vidhansabha) में मंदिरों से पैसे लेने का मुद्दा जोरशोर से उठा। भाजपा विधायक रणधीर शर्मा (Randhir Sharma) ने इस मामले को सदन में उठाया। इसके जवाब में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के समय भी मंदिर ट्रस्ट (Temple Trust) से पैसे लिए गए थे।

नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना

इस पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने कहा कि भाजपा सरकार के समय मंदिर के अधीन चल रही गोशालाओं के लिए केवल 15% धनराशि के प्रावधान की बात हुई थी। जबकि सुखाश्रय योजना (Sukh Ashray Yojana) को वर्तमान राज्य सरकार ने बजट प्रावधान के साथ शुरू किया था।

नाबार्ड टेंडर वापसी का मुद्दा भी उठा

रणधीर शर्मा ने नाबार्ड (NABARD) में टेंडर वापसी की भी बात सदन में रखी, जिसका जवाब उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने दिया।

रेलवे के 500 बैंक और म्यूचुअल फंड का मामला भी गरमाया

विधायक संजय अवस्थी (Sanjay Awasthi) ने रेलवे के 500 बैंक और म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश का मामला उठाया। इस पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया और नाम उजागर करने की मांग की। इसके जवाब में विधायक विपिन परमार (Vipin Parmar) ने कहा कि अगर घोटाला हुआ है तो सरकार को जांच के आदेश देने चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर तथ्य हैं तो सदन में पेश किए जाएं, अन्यथा बयान को सदन की कार्यवाही से हटाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Talk on WhatsApp