पंजाब में HRTC बस पर हमला: डंडों से तोड़े शीशे, चंडीगढ़ से हमीरपुर जा रही थी बस

hrtc-bus-attack-kharar-punjab-chandigarh-to-hamirpur

पंजाब के खरड़ में HRTC की बस पर हमला, डंडों से तोड़े शीशे। चंडीगढ़ से हमीरपुर जा रही बस पर दो हमलावरों ने हमला किया, पुलिस ने जांच शुरू की।

घटना का विवरण

पंजाब के खरड़ में हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की हमीरपुर डिपो की बस पर कुछ अज्ञात हमलावरों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। घटना में चालक, परिचालक और यात्रियों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन बस के शीशे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इस हमले का एक वीडियो (video) भी सामने आया है, जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि हमलावरों ने बस पर लाठियों से हमला कर शीशे तोड़ दिए।

कैसे हुआ हमला (Attack details)

यह बस चंडीगढ़ से हमीरपुर जा रही थी। बस के परिचालक ने बताया कि बस करीब सवा छह बजे (6:15 PM) चंडीगढ़ से रवाना हुई थी। जब बस खरड़ पहुंची, तो एक गाड़ी (car) ने उसे ओवरटेक कर रुकने का इशारा किया। चालक को लगा कि गाड़ी में कोई सवारी (passenger) हो सकती है, इसलिए उसने बस रोक दी। लेकिन तभी गाड़ी से दो लोग डंडे (sticks) लेकर बाहर निकले, उनके मुंह पर कपड़ा था और उन्होंने बस के आगे के शीशों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

यात्रियों में दहशत (Passenger fear)

हमले के दौरान बस में यात्री सवार थे, जो इस हमले से घबरा (panic) गए। हमलावर वारदात को अंजाम देकर तुरंत मौके से फरार हो गए।

हमलावरों की पहचान (Identification of attackers)

परिचालक ने बताया कि हमलावरों की गाड़ी की नंबर प्लेट (number plate) पर काली पट्टी थी, जिससे नंबर पहचानना संभव नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि उन्हें समझ ही नहीं आया कि आखिर हमले की वजह क्या थी।

पुलिस कार्रवाई (Police action)

मामले की सूचना उच्चाधिकारियों (higher authorities) और पुलिस (police) को दी गई है। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। खरड़ पुलिस ने हमला करने वालों के खिलाफ केस दर्ज (case filed) कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Talk on WhatsApp