पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के पास गिनाने के लिए कोई ठोस उपलब्धि नहीं है।
जयराम ठाकुर का तंज: सरकार के पास गिनाने के लिए कोई उपलब्धि नहीं
विधानसभा सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दो साल के कार्यकाल के बाद भी सरकार के पास कोई ठोस उपलब्धि नहीं है, जिसके कारण वह राज्यपाल के अभिभाषण (Governor’s Address) में झूठ बोल रही है।
राज्यपाल से भी झूठ बुलवाया – जयराम ठाकुर
जयराम ठाकुर ने कहा कि वह राज्यपाल का सम्मान करते हैं, लेकिन सरकार ने उपलब्धियों के नाम पर झूठ बुलवा दिया। सरकार के पास केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं और पूर्व सरकार के कार्यों के अलावा बताने के लिए कुछ भी नहीं है।
बुजुर्गों को नहीं मिल रही पेंशन
ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन (Pension) छह महीने से नहीं आई है। यह स्थिति पहले कभी नहीं हुई थी। बुजुर्ग बैंकों और डाकघरों (Banks and Post Offices) के चक्कर काट रहे हैं।
स्वास्थ्य सेवा पर झूठे दावे
ठाकुर ने कहा कि सरकार ने 69 स्वास्थ्य संस्थानों को आदर्श चिकित्सा संस्थान (Model Health Institution) बनाने और वहां विशेषज्ञों (Specialists) की नियुक्ति तथा एमआरआई मशीन (MRI Machine) लगाने का दावा किया है, लेकिन हकीकत में ऐसा कुछ नहीं हुआ है।
महिलाओं को सम्मान निधि के नाम पर दिखावा
प्रदेश की मात्र 30,000 महिलाओं को एक बार सम्मान निधि दी गई है, जबकि पात्र महिलाओं की संख्या 23 लाख से अधिक है।
स्वरोजगार योजनाओं पर भी सवाल
जयराम ठाकुर ने कहा कि स्वरोजगार के नाम पर सरकार ने केवल 2.25 करोड़ रुपए खर्च किए हैं, जो इतने बड़े प्रदेश के लिए नाकाफी है।
जयराम का सवाल – आखिर दो साल में हुआ क्या?
ठाकुर ने कहा कि सरकार केवल झूठे दावे कर रही है। वास्तविकता यह है कि स्वास्थ्य, रोजगार, पेंशन और सामाजिक कल्याण जैसी योजनाओं में सरकार पूरी तरह विफल रही है।