पोस्ट कोड 826 में भी FIR दर्ज, जूनियर इंजीनियर के 39 पदों के लिए वर्ष 2020 में शुरू हुई थी भर्ती प्रक्रिया भंग हो चुके हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग में दिसंबर 2022 में सामने आए भर्ती पेपर परीक्षा लीक प्रकरण में स्टेट विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने एक और एफआईआर दर्ज की है।
जूनियर इंजीनियर के 39 पदों के लिए पोस्ट कोड 826 के तहत 2020 में शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पोस्ट कोड 826: जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी, FIR दर्ज
भंग हो चुके हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) में भर्ती घोटाले का एक और मामला सामने आया है। स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो (State Vigilance and Anti-Corruption Bureau) ने पोस्ट कोड 826 के तहत जूनियर इंजीनियर (सिविल) की भर्ती में हुई गड़बड़ी को लेकर हमीरपुर थाना में FIR दर्ज की है।
2020 में शुरू हुई थी भर्ती प्रक्रिया
सितंबर 2020 में 39 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे।
10,529 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया, जिनमें से 9,301 के आवेदन सही पाए गए।
11 अप्रैल, 2021 को लिखित परीक्षा में 5,632 अभ्यर्थी शामिल हुए।
केवल 121 अभ्यर्थी ही परीक्षा में उत्तीर्ण हुए।
8 सितंबर, 2021 को 15 अंकों की मूल्यांकन परीक्षा आयोजित की गई थी।
जांच में मिले गड़बड़ी के सबूत
विजिलेंस को इस भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के पुख्ता सबूत मिले हैं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि गड़बड़ी पेपर लीक (Paper Leak) के जरिए हुई या फिर OMR शीट (OMR Sheet) में टेंपरिंग की गई थी।
आयोग के अधिकारी और अभ्यर्थी संदेह के घेरे में
इस मामले में भंग हो चुके आयोग के अधिकारी, कर्मचारी और कुछ अभ्यर्थियों के शामिल होने का शक है। विजिलेंस ने अब तक 16 FIR दर्ज की हैं और तीन दर्जन से अधिक लोगों को नामजद किया है, जिनमें आयोग के सचिव, सीनियर असिस्टेंट, चपरासी और ड्राइवर के नाम भी शामिल हैं।
पहले पोस्ट कोड 965 में हुआ था खुलासा
पोस्ट कोड 965 के तहत JOA (IT) की लिखित परीक्षा 25 दिसंबर, 2022 को होनी थी, लेकिन पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद यह परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इसके बाद से ही विभिन्न पोस्ट कोड में लगातार गड़बड़ी के मामले उजागर हो रहे हैं।
विजिलेंस की जांच जारी
विजिलेंस ब्यूरो के अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। जल्द ही इस मामले में और खुलासे होने की संभावना है।