आंखों में स्प्रे कर लूटे पांच लाख रुपए, स्टोन क्रशर के मुंशी को शातिरों ने बनाया निशाना टाहलीवाल पुलिस थाना क्षेत्र के तहत गोंदपुर बुल्ला स्टोन क्रशर के मुंंशी की आंखों में स्प्रे कर शातिरों ने 5.20 लाख रुपए लूटने की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
टाहलीवाल में स्टोन क्रशर के मुंशी से लूट
टाहलीवाल पुलिस थाना क्षेत्र के तहत गोंदपुर बुल्ला स्टोन क्रशर के मुंशी की आंखों में स्प्रे कर ₹5.20 लाख की लूट का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैसे दिया वारदात को अंजाम
घटना मंगलवार सुबह करीब 9:45 बजे की है। स्टोन क्रशर के मुंशी रणजीत सिंह (निवासी पपुरना, राजस्थान) स्टोन क्रशर से ₹5.20 लाख का कैश लेकर गाड़ी में जा रहा था। जब वह सिद्ध बाबा मंदिर के पास पहुंचा, तो सामने एक गाड़ी खड़ी थी, जिसमें तीन युवक सवार थे। उस गाड़ी में स्टोन क्रशर का एक कामगार भी बैठा था।
तभी एक युवक गाड़ी से उतरा और रणजीत सिंह की आंखों में स्प्रे डाल दिया। इसके बाद तीनों युवक ₹5.20 लाख की नकदी लेकर फरार हो गए। रणजीत सिंह ने तुरंत स्टोन क्रशर के स्टाफ को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।
तीन आरोपी गिरफ्तार
एसपी राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों — दीपक सिंह, दीपक कुमार और संजय को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 115(2), 309(4), 61(2) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की जांच जारी
पुलिस मामले से जुड़े सभी सबूतों की जांच कर रही है और लूटी गई नकदी की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस का मानना है कि इस वारदात में और भी लोग शामिल हो सकते हैं।