Site icon Thehimachal.in

राज्यपाल का इंदौरा में संदेश: नशा मुक्ति से ही बचेगी हमारी संस्कृति, राजनीतिक दल आगे आएं

drug-free-society-will-save-culture-governor-message-from-indora

इंदौरा में राज्यपाल ने नशे के खिलाफ कड़ा संदेश देते हुए कहा कि संस्कृति की रक्षा तभी संभव है जब समाज नशा मुक्त हो। उन्होंने राजनीतिक दलों से इस मुहिम में आगे आने की अपील की।

राज्यपाल का संदेश: Save Himachal Before Party Promotion

सभी राजनीतिक दलों को अपनी पार्टी का प्रचार करने से पहले यह प्रचार करना चाहिए कि Himachal को कैसे बचाया जाए। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि नशे को समाप्त करके ही हम प्रदेश की समृद्ध Culture को सुरक्षित रख सकते हैं। ये विचार उन्होंने मंगलवार को कांगड़ा जिले के इंदौरा में आयोजित ‘नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम’ के दौरान व्यक्त किए।

 स्थानीय कॉलेजों और स्कूली विद्यार्थियों की Awareness Rally: Youth Against Drugs

इससे पहले राज्यपाल ने इंदौरा के बैरियर चौक से Minerva College of Pharmacy, स्थानीय कॉलेजों और स्कूली विद्यार्थियों की Awareness Rally को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने इस रैली में भाग लिया।

 Students’ Strong Message: Say No to Drugs

छात्रों ने Slogans और Posters के माध्यम से नशे के खिलाफ मजबूती से आवाज उठाई और “Say No To Drugs” का Positive Message समाज तक पहुँचाया। यह रैली युवाओं की जागरूकता और संकल्प का प्रतीक रही।

 Participation and Appreciation: A Step Towards Drug-Free Himachal

इस मौके पर कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे और उन्होंने राज्यपाल द्वारा शुरू किए गए ‘नशामुक्ति हिमाचल अभियान’ में अपनी Active Participation दर्ज करवाई। वहीं, प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय से संबद्ध Minerva Group of Colleges के छात्रों को इस जागरूकता रैली में भाग लेने पर राज्यपाल ने Congratulate किया।

Exit mobile version