पंचायत परिवार रजिस्टर में अब पालतू पशुओं की भी एंट्री, हर घर का होगा पूरा रिकॉर्ड

entry-of-domestic-animals-in-panchayat-family-register

अब पंचायत परिवार रजिस्टर में इंसानों के साथ पालतू पशुओं की भी होगी एंट्री। पंचायत सचिव हर परिवार के साथ उनके पालतू जानवरों का रिकॉर्ड भी तैयार करेंगे।

e-Gram Swaraj Portal पर अब Dairy Animals की भी Online Entry

हिमाचल प्रदेश में अब e-Gram Swaraj online portal के ज़रिए हर परिवार के साथ-साथ उनके dairy animals का भी डिजिटल रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। यह प्रक्रिया e-Parivar register के तहत होगी। पूरे राज्य में 22 अप्रैल से शुरू होने वाले इस अभियान में सभी 3615 पंचायतों में door-to-door registration किया जाएगा।

आधार और राशन कार्ड से जुड़ेगा Data, EKYC होगी जरूरी

हर परिवार को अपने Aadhaar और Ration Card को portal पर eKYC के ज़रिए वेरीफाई करवाना होगा। साथ ही, उनके पास मौजूद दुधारू पशुओं की accurate संख्या भी दर्ज की जाएगी। इससे सरकार को नीतियां बनाने में मदद मिलेगी और बीमारियों से बचाव व इलाज के लिए online animal data का उपयोग किया जा सकेगा।

 पंचायत सचिवों को दिया गया Training, हर पंचायत में चलेगा अभियान

Panchayati Raj Department की ओर से राज्यभर के पंचायत सचिवों को इस कार्य के लिए training दी गई है। ये सचिव घर-घर जाकर लोगों की जानकारी e-Swaraj portal में दर्ज करेंगे। 20 मई तक इस काम को पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है।

परिवार रजिस्टर में नया कॉलम – अब Pet Animal Data भी शामिल

Family register format को अपडेट किया गया है जिसमें अब एक नया कॉलम जोड़ा गया है। इससे यह पता चलेगा कि किस पंचायत में किस परिवार के पास कौन-कौन से दुधारू पालतू पशु हैं। इससे सरकार को पूरे प्रदेश में मौजूद livestock की सटीक संख्या और उनकी species-wise categorization का डिजिटल आंकड़ा मिलेगा।

 गाय से लेकर याक तक – सभी होंगे शामिल

इस रजिस्ट्रेशन में गाय, भैंस, बकरी, भेड़, और जनजातीय क्षेत्रों में पाए जाने वाले Yak जैसे पशु भी शामिल किए गए हैं। पंचायत सचिव इनकी पूरी जानकारी लेकर उसे online system में फीड करेंगे।

 20 मई तक Mission Mode में चलेगा अभियान

कांगड़ा जिले की District Panchayat Officer Neelam Katoch ने बताया कि यह कार्य mission mode में किया जा रहा है। 22 अप्रैल से 20 मई तक चलने वाले इस अभियान का मकसद है कि सभी पंचायतों में यह रजिस्ट्रेशन 100% complete हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Talk on WhatsApp