हमीरपुर में नशा तस्करी का नया तरीका सामने आया है। होशियारपुर से सीधी होम डिलीवरी के जरिए 50 से 100 ग्राम चिट्टा भेजा जा रहा है। पुलिस ने लाखों की खेप पकड़ी और बैंक खातों की जांच भी तेज कर दी है।
होम डिलीवरी से चिट्टा तस्करी का नया ट्रेंड
हमीरपुर (हिमाचल)। नशा तस्कर अब ‘home delivery’ के जरिए चिट्टा सप्लाई कर रहे हैं। हाल ही में हमीरपुर बाजार में एक सैलून संचालक युवक से 25 ग्राम चिट्टा, नशीली दवाइयों (intoxicating drugs) और कैश बरामद हुआ, जिसकी जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
हमीरपुर में सैलून संचालक से हुई चिट्टा बरामदगी
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी युवक को होशियारपुर के मुख्य तस्करों ने सीधा हमीरपुर में चिट्टा डिलीवर किया था। इसी तरह भोरंज के सेऊ गांव में भी शिमला निवासी एक तस्कर ने 130 ग्राम चिट्टा सीधे घर पर डिलीवर किया था।
होशियारपुर के मुख्य तस्करों का लिंक आया सामने
बड़सर में भी पेट्रोल पंप के ऑफिस में होशियारपुर के तस्करों ने चिट्टे की डिलीवरी दी थी। बीते समय में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां होशियारपुर और अन्य ठिकानों से ‘bulk supply’ के जरिए हमीरपुर में नशा पहुँचाया गया।
बड़ी मात्रा में हो रही नशे की Home Delivery
Home delivery में 50 से 100 ग्राम से कम चिट्टा नहीं भेजा जा रहा है। छोटे drug paddlers घर बैठे बड़ी आसानी से high quantity में चिट्टा मंगवा रहे हैं, जिसे फिर local users को बेचा जाता है।
पुलिस की नजर में आए छोटे पैडलर
हालांकि ये छोटे paddlers पुलिस की निगरानी में रहते हैं, फिर भी home delivery method से पकड़ में आना मुश्किल हो रहा है। अब पुलिस नए तरीके से इनकी गतिविधियों पर surveillance कर रही है।
मुख्य सरगनाओं पर Tight हो रही पुलिस की पकड़
अप्रैल महीने में पुलिस ने नशे की तीन बड़ी खेप पकड़ी है, जिनमें लाखों रुपये का चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस का शक है कि अन्य जिलों में भी इसी तरह की delivery chains सक्रिय हो सकती हैं।
बसों के जरिये हमीरपुर पहुंच रहा नशा
तस्कर बसों (public transport buses) के जरिए भी नशे की खेप भेज रहे हैं। addiction में फंसे युवा पैडलर बनकर नशे को हमीरपुर में सप्लाई कर रहे हैं। इसके बाद local paddlers इस नशे को बेचना शुरू कर देते हैं।
Bank Accounts और Transactions की भी हो रही जांच
पुलिस अब आरोपियों के bank accounts और suspicious transactions को भी खंगाल रही है। पिछले एक महीने में कई ऐसे cases पकड़े गए हैं जहां आरोपी एक ही जगह बार-बार घूमते देखे गए थे और पुलिस टीमों ने उन्हें रंगे हाथ नशे के साथ दबोच लिया।