प्रदेश के अस्पतालों में 133 टेस्ट पूरी तरह फ्री, केवल अल्ट्रासांउड-ईसीजी पर ही लगेगा शुल्क अब हिमाचल प्रदेश के अस्पतालों में 133 टेस्ट सभी मरीजों के नि:शुल्क हो पाएंगे। इसके अलावा अन्य टेस्ट का शुल्क को लेकर नेशनल हैल्थ मिशन एनएचएम की ओर से कलेरिफिकेशन जारी कर दी गई है।हिमाचल सरकार ने प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में 133 मेडिकल टेस्ट फ्री कर दिए हैं। अब अल्ट्रासाउंड और ECG को छोड़कर बाकी सभी जांच पर नहीं लगेगा कोई शुल्क।
133 मेडिकल टेस्ट अब पूरी तरह से नि:शुल्क
अब हिमाचल प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में 133 प्रकार के टेस्ट सभी मरीजों के लिए नि:शुल्क (Free of Cost) उपलब्ध होंगे। इस योजना से आम नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी, खासकर ग्रामीण व निम्न वर्ग के लोगों को।
NHM ने जारी की नई गाइडलाइन
अन्य टेस्ट के शुल्क को लेकर नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) की ओर से एक स्पष्ट क्लैरिफिकेशन (Clarification) जारी किया गया है। इसके अनुसार कुछ खास टेस्ट जैसे अल्ट्रासाउंड, ईसीजी और डेंटल एक्स-रे पर नाममात्र शुल्क लगेगा।
नाममात्र शुल्क: अल्ट्रासाउंड ₹150, ECG ₹40, डेंटल X-Ray ₹60
जिला कांगड़ा के जोनल अस्पताल धर्मशाला में जारी सरकारी रेट के अनुसार, अब अल्ट्रासाउंड ₹150, डेंटल एक्स-रे ₹60 और ECG ₹40 में किया जाएगा। इससे पहले ये टेस्ट भी फ्री होते थे, लेकिन अब इन्हें नाममात्र शुल्क पर किया जाएगा।
बुजुर्गों, नवजातों और गर्भवती महिलाओं को छूट
हालांकि, 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग, 1 दिन से 11 माह तक के बच्चे, और गर्भवती महिलाएं इन तीनों टेस्ट की फी से मुक्त रहेंगी। सरकार की यह योजना समाज के विशेष वर्ग को राहत देने के उद्देश्य से बनाई गई है।
ओपीडी में फ्री अल्ट्रासाउंड-ईसीजी अब बंद
अब ओपीडी में आने वाले आम मरीजों के लिए अल्ट्रासाउंड और ईसीजी फ्री नहीं रहेंगे। एनएचएम की ओर से इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है और सभी जिलों के सीएमओ को सूचित कर दिया गया है।
कृष्णा लैब के साथ MoU: X-ray फिर भी रहेगा फ्री
एनएचएम द्वारा कृष्णा लैब के साथ हुए MoU (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) के कारण, एक्स-रे की सुविधा अभी भी मुफ्त दी जाएगी। इसमें किसी भी तरह का शुल्क मरीज से नहीं लिया जाएगा।
❤️ दिल की बीमारियों के सभी टेस्ट रहेंगे फ्री
दिल से जुड़ी बीमारियों के सभी जरूरी टेस्ट जैसे कोलेस्ट्रॉल, यूरिन टेस्ट, एचआईवी, बिलरूबिन, एसजीपीटी, एसजीओटी, आयरन, कैल्शियम, डेंगू टेस्ट आदि पूरी तरह नि:शुल्क रहेंगे।