जेपी नड्डा ने हिमाचल में एयरपोर्ट और रेलवेविस्तार के लिए फंड देने का किया वादा, वापसी की अटकलों पर लगा विराम

jp-nadda-promises-funding-airport-railway-expansion-himachal-return-rumours-end

हिमाचल लौटने की अटकलों के बीच जेपी नड्डा ने राज्य में एयरपोर्ट और रेलवे प्रोजेक्ट्स के लिए फंड देने का ऐलान किया। नड्डा के बयान से उनकी वापसी की चर्चाओं पर फिलहाल विराम लग गया है।

हिमाचल वापसी की अटकलों पर जेपी नड्डा ने लगाया विराम

अपने दो दिवसीय कांगड़ा-चंबा दौरे पर पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्पष्ट किया कि फिलहाल उनकी हिमाचल वापसी की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा, “मैं जहां हूं, वहीं ठीक हूं।”

 हिमाचल की परियोजनाओं को फंड की नहीं होगी कमी

जेपी नड्डा ने भरोसा दिलाया कि हिमाचल की बड़ी परियोजनाओं को केंद्र सरकार की ओर से धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विकास के रास्ते में पैसा बाधा नहीं बनेगा।

केंद्रीय परियोजनाओं में भागीदारी न होने पर जताई चिंता

नड्डा ने यह भी कहा कि हिमाचल की केंद्रीय परियोजनाओं में भागीदारी कम हो रही है, जो चिंता का विषय है। उन्होंने राज्य सरकार और अधिकारियों से इस पर proactive approach अपनाने की जरूरत बताई।

 भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को लेकर जल्द होगी घोषणा

प्रदेश भाजपा नेतृत्व को लेकर उठ रही चर्चाओं पर नड्डा ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर जल्द फैसला लिया जाएगा। यह विषय पार्टी के उच्च स्तर पर विचाराधीन है।

 कांग्रेस से आए नेताओं का भाजपा में समन्वय

नड्डा ने हाल ही में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए नेताओं को महत्व देते हुए, पुराने भाजपा नेताओं के साथ उनका better coordination करवाया। इसमें हर्ष महाजन, सुधीर शर्मा, आशीष शर्मा व होशियार सिंह जैसे नाम शामिल रहे।

 कांगड़ा एयरपोर्ट और रेलवे लाइन के लिए केंद्र देगा पूरा सहयोग

जेपी नड्डा ने कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार और पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलवे लाइन के मुद्दों पर कहा कि इन योजनाओं में funding की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने इन प्रोजेक्ट्स को हिमाचल की प्रगति के लिए अहम बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Talk on WhatsApp