Site icon Thehimachal.in

कुल्लू में बड़ा सड़क हादसा: 40 सवारियों से भरी बस खाई में गिरी

kullu-bus-accident-40-passengers-injured

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बड़ा सड़क हादसा, 40 यात्रियों से भरी बस सड़क से फिसलकर नीचे लुढ़की। राहत और बचाव कार्य जारी, कई लोग घायल होने की आशंका।

बस अनियंत्रित होकर गिरी खाई में

जिला कुल्लू के बंजार उपमंडल की तीर्थन घाटी में गुशैणी के पास बाड़ीरोपा में एक निजी बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब बस गुशैणी से बंजार की ओर आ रही थी।

बस में थीं 40 से अधिक सवारियां

बताया जा रहा है कि बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे। जैसे ही बस बाड़ीरोपा के पास पहुंची, वह ड्राइवर के नियंत्रण से बाहर हो गई और सड़क से नीचे जा गिरी।

5-6 लोग घायल, बड़ा हादसा टला

हादसे में करीब 5 से 6 सवारियों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि बाकी सभी सुरक्षित हैं। राहत की बात यह रही कि बस ने पलटे नहीं खाए, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था।

बस को हुआ भारी नुकसान

हालांकि बस के सामने के शीशे पूरी तरह टूट गए हैं, जिससे बस को काफी नुकसान पहुंचा है। हादसे के बाद घायलों को तुरंत बंजार अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस मौके पर, जांच जारी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

Exit mobile version