लेह रेलवे लाइन का निर्माण तेज़ी से आगे बढ़ा, मनाली तक लग रही बुर्जियां

लेह रेलवे लाइन का निर्माण तेज़ी से आगे बढ़ा, मनाली तक लग रही बुर्जियां

Leh Rail Line के काम ने पकड़ी रफ्तार, मनाली तक ट्रैक को लग रही बुर्जियां, आंगुडोभी-देवधार में बनेंगे स्टेशन देश की सबसे महत्वाकांक्षी और सुरक्षा की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण लेह रेलवे लाइन बनाने की कवायद ने गति पकड़ ली है। रेलवे ट्रैक एलाइनमेंट (सेंटर सर्वे) का कार्य मंडी के बाद कुल्लू जिला में किया जा रहा है।देश की महत्वाकांक्षी लेह रेलवे लाइन के निर्माण कार्य ने गति पकड़ ली है।

मनाली तक रेलवे ट्रैक पर बुर्जियां लग रही हैं, जबकि आंगुडोभी और देवधार में रेलवे स्टेशन बनने की योजना है।

लेह रेलवे लाइन का निर्माण कार्य तेज़ी से आगे बढ़ रहा है

देश की सबसे महत्वाकांक्षी और सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण लेह रेलवे लाइन बनाने की कवायद ने गति पकड़ ली है। रेलवे ट्रैक एलाइनमेंट (सेंटर सर्वे) का कार्य मंडी के बाद कुल्लू जिले में किया जा रहा है। सेटेलाइट सर्वे के आधार पर बुर्जियां लगाकर प्रस्तावित रेलवे ट्रैक को चिन्हित किया जा रहा है।

रेलवे ट्रैक का मार्ग और प्रमुख स्थान

जानकारी के अनुसार, मंडी जिले के नगवाईं से फ्लाईओवर बनेगा और रेललाइन हुरला होते हुए कुल्लू जिले में प्रवेश करेगी। रेलवे ट्रैक हुरला, रूआडु, कहुधार होते हुए जिया पहुंचेगा। सूत्र बताते हैं कि जिया से तलोगी तक सुरंग के निर्माण की योजना है। तलोगी से बनौंतर होते हुए ट्रैक अंगुडोभी पहुंचेगा।

रेलवे स्टेशनों की योजना

आंगुडोभी और देवधार में रेलवे स्टेशन बनाए जाने की योजना भी है। इसके बाद ट्रैक नेऊली होते हुए सेऊबाग पहुंचेगा, और सेऊबाग से कुछ आगे जाकर ट्रैक रायसन के नजदीक व्यास नदी पार कटरांई होते हुए मनाली पहुंचेगा।

वर्तमान स्थिति

बहरहाल, रेलवे ट्रैक की बुर्जियां लगाने का कार्य वर्तमान में चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Talk on WhatsApp