हिमाचल में शराब ठेकों की नीलामी जारी, लेकिन कई ठेके अब भी अनसोल्ड। मंडी में 20 करोड़ और शिमला में 25 करोड़ रुपये में हुए ठेकों की नीलामी। बताया जा रहा है कि बुधवार को मंडी में अनसोल्ड शराब ठेकों की 20 करोड़ के आसपास की नीलामी हुई है, जबकि शिमला जिला की बात करें तो यहां पर करीब 25 करोड़ के ठेके नीलाम हो सके हैं। अभी भी इन दोनों जिलों में प्रयास चल रहे हैं। वहीं, कुल्लू, लाहुल स्पीति और बिलासपुर में अभी शराब ठेकों की पूरी तरह से बिक्री नहीं हो पाई है।
शराब ठेकों की नीलामी में आ रही दिक्कतें
राज्य कर एवं आबकारी विभाग (State Excise and Taxation Department) लगातार शराब ठेकों की बिक्री की प्रक्रिया में जुटा है, लेकिन अभी तक पूरी सफलता नहीं मिल पा रही है।
कांगड़ा में राजनीति के कारण ठेकेदार नहीं आ रहे आगे
खासकर कांगड़ा (Kangra) जिले में नीलामी को लेकर बड़ा खेल चल रहा है। स्थानीय ठेकेदार न सिर्फ खुद नीलामी में हिस्सा लेने से बच रहे हैं, बल्कि बाहरी ठेकेदारों को भी भाग लेने से रोक रहे हैं। इससे प्रशासन के लिए समस्या बढ़ गई है।
अन्य जिलों में हुई नीलामी, फिर भी लक्ष्य से दूर
बुधवार को मंडी (Mandi) जिले में लगभग 20 करोड़ और शिमला (Shimla) में करीब 25 करोड़ के शराब ठेके नीलाम किए गए। हालांकि, यह आंकड़ा अभी भी कुल लक्ष्य से काफी कम है।
कुल्लू, लाहुल-स्पीति और बिलासपुर में भी ठेके बचे
कुल्लू (Kullu), लाहुल-स्पीति (Lahaul-Spiti) और बिलासपुर (Bilaspur) जिलों में भी सभी शराब ठेकों की बिक्री नहीं हो पाई है। कुछ ठेकों के लिए दोबारा नीलामी प्रक्रिया चलाई जाएगी।
सरकार के राजस्व लक्ष्य पर संकट
आबकारी नीति (Excise Policy) के तहत सरकार ने इस बार विभाग को 2850 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाने का लक्ष्य दिया है। लेकिन वर्तमान हालात को देखते हुए यह लक्ष्य पूरा होता नजर नहीं आ रहा है।