Mukesh Agnihotri: शानन परियोजना पर पंजाब से नहीं हटेगा हिमाचल, हर हाल में लेंगे हक

mukesh-agnihotri-himachal-will-retain-shanan-project-rights

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि शानन परियोजना पर हिमाचल सरकार एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी। पंजाब से हर हाल में परियोजना का नियंत्रण वापस लिया जाएगा।

नन प्रोजेक्ट पर हिमाचल सरकार का स्पष्ट रुख — नहीं हटेंगे एक इंच भी

पंजाब के कब्जे में चल रहे शानन प्रोजेक्ट को वापस लेने को लेकर हिमाचल सरकार पूरी तरह से मुखर हो गई है। हिमाचल दिवस के अवसर पर मंडी पहुंचे उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने स्पष्ट किया कि शानन प्रोजेक्ट पंजाब का नहीं, बल्कि हिमाचल की संपत्ति है और इसे हर हाल में वापस लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई अब निर्णायक मोड़ पर है और सरकार एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी।

 शानन हिमाचल की ज़मीन पर बना, सुप्रीम कोर्ट में मजबूती से रखा पक्ष

मुकेश अग्निहोत्री ने मंडी में जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि यह प्रोजेक्ट हिमाचल की ज़मीन पर बना है और मंडी कभी पंजाब का हिस्सा नहीं रहा। इसलिए यह मामला पंजाब पुनर्गठन कानून के तहत संपत्ति के बंटवारे का नहीं है। 99 साल का करार मार्च 2024 में समाप्त हो चुका है। हरियाणा सरकार की याचिका को सुप्रीम कोर्ट पहले ही खारिज कर चुका है।

“पंजाब अगर बड़ा भाई है, तो प्रोजेक्ट लौटाए” – अग्निहोत्री

उपमुख्यमंत्री ने पंजाब सरकार से अपील की कि अगर पंजाब वाकई हिमाचल को छोटा भाई मानता है, तो उसे यह प्रोजेक्ट सम्मानपूर्वक लौटा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल ने सुप्रीम कोर्ट में कानूनी रूप से साबित कर दिया है कि इस प्रोजेक्ट पर उसका पूरा अधिकार है।

 हिमाचल बनेगा हरित राज्य, 600 में से 350 इलेक्ट्रिक बसें होंगी शामिल

मुकेश अग्निहोत्री ने जानकारी दी कि प्रदेश को ग्रीन स्टेट बनाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग के बेड़े में इस वर्ष 600 नई बसें जोड़ी जा रही हैं, जिनमें से लगभग 350 इलेक्ट्रिक होंगी। इन बसों की खरीद प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। साथ ही निगम ने करीब 350 कंडक्टरों की स्थायी नियुक्ति भी की है।

रजनी पाटिल ने दी बधाई, कहा – कांग्रेस सरकार कर रही समग्र विकास

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने हिमाचल दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार राज्य के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने पांगी जैसे दुर्गम क्षेत्र में हिमाचल दिवस का आयोजन कर मुख्यमंत्री सुक्खू की पहल की सराहना की।

 भुंतर में रुके सीएम सुक्खू, अधिकारियों संग की अहम बैठक

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पांगी से लौटते वक्त भुंतर एयरपोर्ट पर रुके और यहां जिलाधीश, एसपी और राज्य कर एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों से बैठक की। बताया जा रहा है कि बैठक का विषय शराब ठेकों की नीलामी प्रक्रिया और उसे सरकारी एजेंसियों को सौंपने को लेकर था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Talk on WhatsApp