पालमपुर: महिला की हत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, गलू लंघा के जंगल में मिली थी लाश

palampur-woman-murder-three-arrested-galu-langha-forest

पालमपुर के पास गलू लंघा के जंगल में मिली महिला की लाश के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्या की वजह और जांच से जुड़ी जानकारी सामने आई है।

हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

पालमपुर के पास गलू लंघा के जंगलों में कुछ दिन पहले मिली प्रवासी महिला की लाश के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मृतका की पहचान पिंकी देवी पत्नी दिनेश तुरी निवासी थाना नावाडीह पैंक वोकार, झारखंड के रूप में हुई है। वह भवारना में दिहाड़ी मजदूरी का काम करती थी।

10 अप्रैल को दर्ज हुई थी गुमशुदगी

पिंकी देवी अचानक घर से लापता हो गई थी, जिसकी शिकायत उसके परिजनों ने 10 अप्रैल को थाना भवारना में दर्ज करवाई थी। कई दिनों की तलाश के बाद बीते सोमवार को उसका शव गलू लंघा के जंगलों में मिला।

पोस्टमार्टम में सिर पर वार के निशान

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया, जिसमें उसके सिर पर किसी भारी वस्तु से वार किए जाने के निशान पाए गए। इससे साफ हो गया कि यह हत्या का मामला है।

मुख्य आरोपी मोंटू कुमार दिल्ली से गिरफ्तार

पुलिस ने जांच के दौरान मुख्य आरोपी मोंटू कुमार (उम्र 28) निवासी चंपारण, बिहार को दिल्ली से गिरफ्तार किया, जहां वह अपनी सास के मकान में छिपा हुआ था।

दो अन्य आरोपी राजपुर टांडा से गिरफ्तार

मोंटू से मिली जानकारी के आधार पर दो अन्य आरोपियों – छोटे लाल (उम्र 28) और मोती लाल (उम्र 40), दोनों निवासी मधुबनी, बिहार – को राजपुर टांडा से गिरफ्तार किया गया।

अवैध संबंध बना हत्या की वजह

पुलिस जांच में सामने आया कि पिंकी देवी और मोंटू कुमार के बीच अवैध संबंध थे। पिंकी उस पर शादी या पैसे देने का दबाव बना रही थी, जिससे परेशान होकर मोंटू ने साजिश रची और 10 अप्रैल को उसे बाइक पर बंदला ले गया। वहाँ मोंटू और छोटे लाल ने मिलकर लोहे की रॉड से उसके सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी।

डीएसपी ने दी पुष्टि

इस मामले की पुष्टि डीएसपी पालमपुर लोकेंद्र नेगी ने की है। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है और केस की आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Talk on WhatsApp