स्कूल युक्तिकरण प्रक्रिया में होगा बदलाव, शिक्षा मंत्री ने दिए मई तक प्रस्ताव लाने के निर्देश

school-rationalisation-process-change-himachal-education-minister-directive

हिमाचल प्रदेश में स्कूल युक्तिकरण की प्रक्रिया में जल्द बदलाव हो सकता है। शिक्षा मंत्री ने शिक्षा विभाग को मई माह में नया प्रस्ताव लाने के निर्देश दिए हैं।

स्कूल युक्तिकरण में होंगे बदलाव, शिक्षा मंत्री ने दिए नए प्रस्ताव के निर्देश

हिमाचल प्रदेश सरकार स्कूल युक्तिकरण की प्रक्रिया में बदलाव करने जा रही है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि 2024 की सूची के आधार पर शुरू की गई युक्तिकरण प्रक्रिया में कुछ खामियां सामने आई थीं। अब मई के पहले सप्ताह तक शिक्षा विभाग को नया प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि ऐसी समस्याएं दोबारा न हों।

सरप्लस स्टाफ और स्वेच्छा से स्थानांतरण का विकल्प होगा शामिल

नए प्रस्ताव में यह भी ध्यान रखा जाएगा कि जिन स्कूलों में अतिरिक्त (सरप्लस) शिक्षक हैं, वे यदि स्वेच्छा से अन्य स्कूलों में जाना चाहते हैं, तो उनके विकल्पों को भी प्रस्ताव में शामिल किया जाए।

पिछली प्रक्रिया में शिक्षकों को हुई परेशानी, सरकार ने ली सीख

पूर्व नियमों के कारण कुछ जिलों में रिटायरमेंट के नजदीक पहुंचे शिक्षकों को दूरदराज स्थानों पर भेज दिया गया था। कुछ दिव्यांग या घरेलू परिस्थितियों से जूझ रहे शिक्षक भी प्रभावित हुए थे। ऐसे मामलों पर बाद में विभाग को गौर करना पड़ा। अब सरकार ऐसी स्थिति दोबारा न बनने देने के लिए नए सिरे से रणनीति तैयार कर रही है।

टीजीटी शिक्षकों की सूची दोबारा जारी होगी, सरकार देगी राहत

युक्तिकरण के चलते नए स्थानों पर ज्वाइनिंग दे चुके 450 टीजीटी शिक्षकों को राहत देने के संकेत मिले हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने निर्देश दिए हैं कि उनके तबादला आदेश भी स्थगित किए जाएं। इससे पहले, 11 अप्रैल को उन शिक्षकों के आदेश स्थगित किए गए थे जिन्होंने ज्वाइनिंग नहीं दी थी। अब ज्वाइनिंग दे चुके शिक्षकों के लिए भी वही नियम लागू किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Talk on WhatsApp