वक्फ संशोधन बिल: कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति का अंत?

waqf-amendment-bill-congress-appeasement-end

वक्फ संशोधन बिल को लेकर सियासी हलचल तेज है। क्या यह कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा

वक्फ संशोधन बिल: गरीब मुसलमानों के लिए वरदान

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष, कांगड़ा-चंबा के भाजपा प्रभारी व विधायक विपिन सिंह परमार ने वक्फ संशोधन विधेयक को गरीब और पिछड़े मुसलमानों के भविष्य के लिए वरदान बताया है। उन्होंने कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे इसमें कभी सफल नहीं होंगे।

कांग्रेस की तुष्टीकरण राजनीति का अंत?

परमार का कहना है कि यह विधेयक कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार लगातार ऐतिहासिक फैसले ले रही है, जिससे कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों की वोट बैंक की राजनीति समाप्त हो रही है।

भू-माफियाओं से मुक्त होगा वक्फ बोर्ड

विधायक विपिन सिंह परमार ने कहा कि वक्फ बोर्ड को भू-माफियाओं और लुटेरों के चंगुल से निकालकर गरीब मुसलमानों के हित में इस्तेमाल करना जरूरी है। लेकिन कुछ लोग इसे भू-माफियाओं के फायदे के लिए काम में ला रहे हैं।

2013 में कांग्रेस सरकार का संशोधन सवालों के घेरे में

उन्होंने कहा कि 2013 में यूपीए सरकार ने वक्फ एक्ट में गैरकानूनी तरीके से संशोधन कर वक्फ बोर्ड को असीमित अधिकार दे दिए थे, जिससे वह किसी भी जमीन को अपनी संपत्ति घोषित कर सकता था।

हिंदू, सिख, बौद्ध और ईसाई भी वक्फ विवादों से पीड़ित

परमार ने कहा कि वक्फ की समस्या केवल मुसलमानों की नहीं है, बल्कि हिंदू, सिख, बौद्ध और ईसाई समुदाय भी इससे प्रभावित हैं। कई मामलों में मंदिरों, गुरुद्वारों और यहां तक कि पूरे गांव को वक्फ की संपत्ति घोषित कर दिया गया है।

बिल के समर्थन में जश्न

उन्होंने कहा कि देशभर में मुस्लिम समुदाय के लोग इस विधेयक के समर्थन में जश्न मना रहे हैं, जो इस बात का प्रमाण है कि यह समय की जरूरत है।

370 और तीन तलाक की तरह बेअसर होगा विरोध

विधायक ने कहा कि जिस तरह कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने धारा 370 और तीन तलाक बिल का विरोध किया था, उसी तरह वे इस बार भी असफल रहेंगे। जनता अब उनके गुमराह करने के प्रयासों में नहीं फंसेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Talk on WhatsApp