हिमाचल प्रदेश में राशन कार्ड धारकों का ई-केवाईसी न होने के कारण 59,000 से ज्यादा राशन कार्ड ब्लॉक कर दिए गए हैं। इसके कारण 1.59 लाख उपभोक्ताओं को राशन डिपो से सस्ते राशन का लाभ नहीं मिलेगा। सरकार राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए प्रयासरत है और सस्ते राशन में किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका को खत्म करने के लिए राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी करवाने का अभियान चला रही है। इस प्रक्रिया के तहत, लाभार्थियों को बार-बार ई-केवाईसी करवाने का मौका दिया गया है, लेकिन अभी तक केवल 80% राशन कार्ड धारकों ने ई-केवाईसी पूरी की है। 31 दिसंबर तक इस प्रक्रिया को पूरा न करने वालों के राशन कार्ड अस्थायी रूप से बंद कर दिए जाएंगे।
प्रदेश में कुल 71,51,012 राशन कार्ड धारक हैं, जिनमें से 57,68,852 ने ई-केवाईसी करवाया है। अभी भी 13,82,160 लोग इस प्रक्रिया से बाहर हैं। जिन जिलों में राशन कार्ड ब्लॉक किए गए हैं, उनमें बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन और ऊना शामिल हैं।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक राम कुमार गौतम ने अपील की है कि सभी उपभोक्ता 31 दिसंबर तक अपने राशन कार्ड की ई-केवाईसी करवा लें, ताकि वे राशन का लाभ प्राप्त कर सकें।